अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर PM Modi ने भारतीय टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के शुरुआती आयोजन में चैम्पियन बनी भारतीय टीम को बधाई दी है. शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC U19 Women T20 World Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ” भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”
शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गये फाइनल में इंग्लैंड का सात विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही महिला टीम ने किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वैश्विक खिताब के सूखे को खत्म किया. सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, जी तृषा ने 24 रन और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए.
चार ओवरों के स्पेल में मात्र छह रन देकर दो विकेट लेने वाली तितास साधु को इस फ़ाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को अपने हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया.
PM Modi congratulates the Indian team on winning the Under-19 Women’s T20 World Cup