PM मोदी ने आज गुजरात में लॉन्च की ये बड़ी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे में आज राजधानी गांधीनगर आए। यहां उन्होंने इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का जायजा लिया। उसकी आधारशिला रखी। साथ ही इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को भी लॉन्च किया।
गांधीनगर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मोदी ने कहा कि, गुजरात में हो रहे विकास से देश का बड़ा भला होगा। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बोले कि, गुजरात देश की अर्थव्यवस्था में 8% से अधिक का योगदान देता है। उन्होंने कहा कि, गुजरात डायमंड, मैन्युफैक्चरिंग और सिरेमिक हब बन गया है।
पीएमओ ने बताया कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को भी लॉन्च किया।
PM Modi launched these big projects in Gujarat today