महाराष्ट्र दौरे पर आज PM Modi
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरे की शुरुआत पूणे शहर के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन के साथ करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इसके बाद राजभवन में आयोजित एक कार्यकर्म में शामिल होंगे जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे. दोनों नेता एक साथ एक मंच पर साथ दिखाई देंगे जिसको लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल के नए आवास का भी अनावरण किया जाएगा जिसमें राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बता दें, पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे आज एक साल के बाद मुलाकात करेंगे.
दोनों के बीच आखिरी मुलाकात बीते साल जून के पहले हफ्ते में हुई थी. उस दौरान उद्धव ठाकरे राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. 30 मिनट की चली इस बैठक के बाद उद्धव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, इस मुलाकात पर हैरानी की कोई बात नहीं है हम राजनीतिक रूप से भले ही साथ ना हो लेकिन हमारा रिश्ता टूटा नहीं है.
बता दें, प्रधानमंत्री मुंबई में राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे. जल भूषण 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है. इस भवन का जीवनकाल पूरा करने पर, इसे ध्वस्त कर दिया गया और इसके स्थान पर एक नया भवन स्वीकृत किया गया. नए भवन की आधारशिला अगस्त, 2019 में राष्ट्रपति द्वारा रखी गई थी. पुराने भवन की सभी विशिष्ट विशेषताओं को नवनिर्मित भवन में संरक्षित किया गया है.
PM Modi on Maharashtra tour today