एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने रुकवाया अपना काफिला – Video Viral
पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात लेकर अपने गृहराज्य पहुंचे पीएम ने शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और अहमदाबाद मेट्रो में सवारी भी की। इस दौरान पीएम मोदी की संवेदनशीलता भी सामने आई। पीएम ने गांधीनगर से अहमदाबाद जाते समय जब रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ”जनता की सरकार। गांधीनगर से अहमदाबाद जाते समय पीएम नरेंद्र मोदी जी का काफिला एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका।” वीडियो में दिख रहा है कि पीएम का काफिला रुका हुआ है और एंबुलेंस तेजी से निकल जाती है।
PM Modi stops his convoy to give way to an ambulance – Video Viral