Type to search

PM Modi..के ‘मंत्री’ नहीं डरते कोरोना से

देश राजनीति राज्य

PM Modi..के ‘मंत्री’ नहीं डरते कोरोना से

corona
Share on:

PM Modi..भले ही लाखों बार कोरोना के बारे में लोगों को जागृत करते नजर आए । सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दें । मगर उनके ही PM Modi की बातों को अनसुना कर दें तो आम आदमी कितना जागरूक होगा । आप अंदाजा लगा लीजिए ।

और ये कोई और नहीं PM Modi..के मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे हैं, जो कोरोना पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते हैं लेकिन खुद और उनके सहयोगी हीं मास्क का प्रयोग उचित नहीं समझते। मोदी मंत्रिमंडल के मंत्री अश्विनी चौबे न तो वे मास्क लगाए दिखे, न ही उनके साथ वाले सहयोगी।

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आज अपने गृह जिले भागलपुर में थे। मंत्री जी ने भागलपुर में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। लेकिन जिन पर कोरोना रोकने की जिम्मेदारी है। वे ही कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे।

ताज्जुब की बात यह है कि मंत्री जी के अगल-बगल बैठे और पीछे खड़े लोग मास्क से पूरी तरह से दूरी बनाये हुए थे। मानो कि अश्विनी चौबे और उनके सहयोगियों को कोरोना का कोई खतरा नहीं। पीसी के दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि PM Modi..हमेशा लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते हैं और दूरी बनाए रखने की अपील करते हैं। लोगों को उनकी सलाह माननी चाहिए। भले ही यह सलाह अश्विनी चौबे जी पर न जमती हो ।

इतना ही नहीं जब पत्रकारों ने उनसे मास्क न पहनने के बारे में पूछा तो उन्होंने झेंपते हुए कहा कि  हम अपने कार्यकर्ताओं से हमेशा यह कहते रहते हैं कि मास्क लगाइए, मास्क लगाने के बाद ही मेरे आसपास खड़े होइए। लेकिन लोग नहीं मानते हैं।इन लोगों को समझना चाहिए।

जहां कोरोना से इतने लोगों और मंत्रियों की मौत हो गई हो, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का इतना लापरवाह होना न जनता के सामने सही संदेश जा रहा है और न ही खुद के लिए सही कदम । मगर हमारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को को कौन सलाह दे..

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *