PM मोदी आज देश के तीन वैक्सीन सेंटरों के दौरे पर

कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन की तैयारी का जायजा लेने पीएम मोदी आज देश के तीन प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं। पीएम आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात करेंगे और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा लेंगे।
अपने दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी अहदाबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क पहुंच गए हैं। यहां पीएम कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की टीम से मुलाकात करेंगे और वैक्सीन के प्रोग्रेस के बारे में रिपोर्ट लेंगे। इसके साथ ही वे इस बात की जानकारी लेंगे कि अभी वैक्सीन के आने में कितने दिनों का वक्त लग सकता है। इनमें कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है। पीएम मोदी इस पर भी बात करेंगे कि अगर वैक्सीन तैयार होती है तो सामान्य रूप से सभी को दी जाएगी या फिर कोरोना से ग्रसित होने वाले लोगों को ही दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लैब दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी एक सेनापति की भांति देश में किए जा रहे प्रयासों को नेतृत्व दे रहे हैं। वैक्सीन के विकास व विनिर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज 3 शहरों की उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि वे इस महामारी को लेकर कितने गंभीर हैं।
बात करें कोरोना मामले की तो भारत में आज लगातार 21वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 41,322 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 485 लोगों की मौत हो गयी। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 41,452 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।