PM Modi US Visit: सफर के दौरान भी काम में व्यस्त दिखे PM Modi
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को दिन में नई दिल्ली से रवाना हुए. पीएम गुरुवार को रात करीब दो बजे वॉशिंगटन पहुंचेंगे. इस बीच उन्होंने विमान यात्रा की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. इस फोटो में पीएम कुछ फाइलों के साथ दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा है, ”लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है.”
https://twitter.com/narendramodi/status/1440727343408893965/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1440727343408893965%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fpm-modi-shares-picture-says-long-flight-means-opportunities-to-go-through-papers-and-some-file-work-1972066
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान जो बाइडन सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित भी करेंगे. राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर की सुबह व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बातचीत में भारत और अमेरिका के रिश्तों को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तालमेल के साथ आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. इस बातचीत में कारोबार से लेकर कोविड के खिलाफ लड़ाई और रक्षा सहयोग के लेकर रिश्तों का दायरा बढ़ाने के कई मोर्चों पर बात होगी.
https://twitter.com/PMOIndia/status/1440557805719605255/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1440557805719605255%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fpm-modi-shares-picture-says-long-flight-means-opportunities-to-go-through-papers-and-some-file-work-1972066
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से रवाना होने से ठीक पहले कहा कि वह अपनी यात्रा का समापन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में वैश्विक चुनौतियों, खासकर कोविड-19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने संबोधन से करेंगे.
PM Modi US Visit: PM Modi was busy with work even during the journey