कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, दिये ये निर्देश

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों और तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण के सभी मामलों की जांच करने और जीनोम सीक्वेसिंग को तेज करने पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक की जानकारी दी. पीएमओ की तरफ से बताया गया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी. समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत पर भी जोर दिया. इस दौरान पीएम मोदी को इन्फ्लूएंजा की स्थिति से अवगत कराया गया. उन्हें बीते कुछ महीनों में एच1एन1 और एच3एन2 के मामलों की संख्या के संबंध में भी जानकारी दी गई.
देश में बुधवार को कोरोना के 1100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 5 लोगों की जान चली गई. इससे देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7,026 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,98,118 हो गया है. वहीं, अभी तक कुल 4,41,60,279 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना से बचाव के टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
PM Modi’s high-level meeting amidst increasing cases of Corona, gave these instructions