Type to search

PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग खत्म, लिए कई अहम फैसलें

जरुर पढ़ें देश

PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग खत्म, लिए कई अहम फैसलें

Share on:

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के 18-20 महीनों के बाद जैसे ही दुनिया अपने प्री-कोविड फेज में वापस लौटी, वैसे ही दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (B.1.1.529) ने दस्तक दे दी. वैज्ञानिक को शक है कि ये वेरिएंट कोविड के दबते प्रभाव को एक बार फिर से हवा दे सकता है. दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 100 से अधिक मामलों का पता चला है.

यहां कोरोना का नया स्ट्रेन धीरे-धीरे फैलता जा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट था. हालांकि अब ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह भी तेजी से फैल सकता है अगर आवश्यक उपाय नहीं किए गए. इसी वैरिएंट पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफसरों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर हमें अभी से अलर्ट होने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की जो योजनाएं हैं, उनकी फिर से समीक्षा भी की जानी चाहिए।

बैठक के बाद लिए गए अहम फैसलें –

  • नए वैरिएंट के लिए हमें अभी से तैयारी की जरूरत।
  • जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कंटेनमेंट जैसी सख्ती जारी रखी जाए।
  • लोगों को और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पालन सही तरह से किया जाए।
  • अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की योजना की समीक्षा की जाए।
  • कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।
  • राज्यों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि जिन्हें पहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर दे दी जाए।

PM Modi’s high level meeting ends, many important decisions taken

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *