यूपी के 3 और शहरों में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली, योगी कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विस्तार को मंजूरी मिली है. जिसके तहत यूपी के प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने को कैबिनेट की मुहर लगी है. तीनों जगहों पर पुलिस कमिश्नरों की तैनाती की जाएगी. 13 जनवरी 2020 को यूपी में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी. कैबिनेट बैठक में कुल डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पास हुए हैं.
बता दें, उत्तर प्रदेश के 7 महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है. लखनऊ में सुजीत पांडे और नोएडा में आलोक सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी. कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था.
गौरतलब है कि गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनाने को लेकर योगी सरकार की तैयारी चल रही थी. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. इन तीन महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट बनने से जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी के अधिकार और बढ़ जाएंगे.
प्रमुख बिंदु –
- योगी सरकार ने तीसरे चरण में 3 महानगरों में पुलिस कमिश्नरी लागू की
-आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को दी गई मंजूरी
- योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया
- 13 जनवरी 2020 को यूपी में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में लागू हुई थी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
- लखनऊ में सुजीत पांडे और नोएडा में आलोक सिंह को बनाया गया था पहला पुलिस कमिश्नर
- 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में लागू हुई थी पुलिस कमिश्नर प्रणाली।
- कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश को बनाया गया था पुलिस कमिश्नर
- अब योगी सरकार ने तीसरे चरण में 3 शहरों में आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज में लागू की पुलिस कमिश्नर प्रणाली
- उत्तर प्रदेश में 7 महानगरों में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली।
Police commissioner system implemented in 3 more cities of UP, Yogi cabinet approved the proposal