यहां हो रही पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के मद्देनजर शारीरिक दक्षता परीक्षा/टीईटी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक (जीडी) एव आरक्षक (रेडियों) भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 मई से 5 जून 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा और इसके बाद 800 मीटर की दौड़ व शारीरिक टेस्ट लिया जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन शारीरिक दक्षता परीक्षा सुबह 6.30 बजे से आयोजित की जाएगी.
कहां होगी परीक्षा –
भोपाल- लाल परेड ग्राउंड, मोती लाल नेहरू स्टेडियम
इंदौर- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मूसाखड़ी
ग्वालियर- परेड ग्राउंड, 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू
जबलपुर- परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी
उज्जैन- महानंद एरीन ग्राउंड, देवास रोड
सागर- इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, बहेरिया सागर
शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों में आधार ई-केवाईसी सत्यापन कराया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपना साथ आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें की उनका आधार नंबर उनके द्वारा लॉक न कराया गया हो. दस्तावेजों के परीक्षा के लिए सभी ओरिजिनल दस्तावेजों को लेकर जाना होगा एवं स्वप्रमाणित फोटो कॉपी भी साथ लेकर उपस्थित रहना होगा.
Police constable recruitment is happening here, see notification