CM केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिराासत में
Share

BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की सियासत शुक्रवार पूरे दिन गर्म रही, देर रात उन्हें राहत देते मजिस्ट्रेट ने रिहा कर दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया पोस्टर्स हाथ में लेकर केरजीवाल के घर की ओर बढ़ रहे ते सभी नेता.
सिविल लाइन्स में भारी संख्या में पुलिस और फ़ोर्स मौजूद. पुलिस और CRPF ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग के पास ही रोका. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई. दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई. बीजेपी के प्रोटेस्ट के चलते दिल्ली सीएम के घर के बाहर बेरीकेडिंग के साथ CRPF और दिल्ली पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाई गई.
इधर 3:30 बजे शुरू होना है प्रोटेस्ट. मुस्लिम पक्ष की कोर्ट कमिश्नर को बदलने वाली याचिका पर कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रखा है. थोडी देर में फैसला आएगा इस बीच कोर्ट कमिश्नर की टीम काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पहुंची लेकिन अभी थाने से नहीं निकली है. कोर्ट के फैसले का इंतेजार हो रहा है.
Police detained BJP workers protesting outside CM Kejriwal’s house