झारखंड, बंगाल समेत 5 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना, कोंकण, गोवा, कच्छ में हीटवेव
आज झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग इलाकों में लू के हालात बनने की संभावना है.
गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ और तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के दायरे में है. जबकि तमिलनाडु, केरल, कोंकण, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, रायलसीमा और पश्चिम मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के दायरे में हैं. आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके पड़ोस में मौजूद है. इसके असर से 11 मार्च तक छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद है. आज के दिन उत्तर मध्य प्रदेश और झारखंड में कई जगहों पर तेज आंधियों ( हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के आने की भी संभावना है. जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 से 14 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाकों में छिटपुट बारिश होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 10 मार्च को कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक,सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी देखी गई. पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. राजस्थान और महाराष्ट्र में कई जगहों पर आंधी-बारिश और ओलों के गिरने के खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं.
Possibility of thunderstorm and rain in 5 states including Jharkhand, Bengal, heatwave in Konkan, Goa, Kutch