पलट गई पोस्टर गर्ल!
बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के ऐसे पोस्टर अधिकतर चौक-चौराहे पर लगे दिखेंगे, जिसमें एक लड़की एनडीए (NDA) के शासनकाल में महिलाओं के लिए ‘सशक्त नारी और सुरक्षित बिहार’ का दावा कर रही है। मजेदार बात ये है कि शांति प्रिया नाम की यही लड़की इन दिनों बीएसपी को महिलाओं के हित में काम करनेवाली पार्टी बता रही है।
एनडीए (NDA) के कई पोस्टरों और वीडियो में शांति प्रिया नीतीश सरकार की खूबियां गिनाती दिखती हैं। वहीं दूसरी तरफ ये पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के लिए भी चुनाव प्रचार कर रही है। इन्हें इन दिनों रणकौशल प्रताप की पत्नी के साथ गांव-गांव में घूमकर वोट मांगते देखा जा रहा है। खास बात ये है कि यहां से BJP के प्रत्याशी विनय बिहारी भी एक कलाकार हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी की पोस्टर गर्ल उनके खिलाफ प्रचार अभियान में शामिल है।
Story by: मंजुल मंजरी, पटना