राष्ट्रपति कोविंद ने सुरक्षा में सेंध पर जताई चिंता, PM मोदी आज करेंगे मुलाकात
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली सुरक्षा कारणों में चूक के चलते रद्द करनी पड़ी थी. मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की ब्लू बुक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने चिंता जताई है.
https://twitter.com/ANI/status/1478988765490077698
इसी सिलसिले में PM मोदी आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. दरअलस पंजाब के हुसैनीवाला में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramana) की बेंच के सामने की गई है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल (7 जनवरी) हो सकती है. याचिका में पंजाब सरकार को उचित दिशा-निर्देश देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
President Kovind expresses concern over breach in security, PM Modi will meet today