पंजाब : 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री, सीएम भगवंत मान ने पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड
Share

पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर सूबे की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. मसलन, एक जुलाई से प्रदेश में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है. प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.
इसके साथ ही अखबारों में विज्ञापन के जरिए ये दावा किया कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. हालांकि अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की और से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे. अब सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए ये घोषणा की है कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
साथ ही सीएम भगवंत मान करीब 800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. चुनाव से पहले पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) की ओर से चयन प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अब सहायक लाइनमैन, लेखा अधिकारी, यूडीसी, एलडीसी, एसडीओ, जेई को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.
Punjab: 300 units of electricity free from July 1, CM Bhagwant Mann presented 30 days report card