पीएम मोदी से मिलने पहुंचे पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
Share

पंजाब मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद चरणजीत सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात करने दिल्ली पहुंच चुके हैं। 7 कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी से उनकी वार्ता चल रही है। बता दें चन्नी ने सीएम पद संभालने के बाद पीएम को पत्र लिखकर शिष्टाचार भेंट के लिए समय मांगा था। चन्नी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे । वह दिन में बाद में कांग्रेस के कुछ केंद्रीय नेताओं से भी मिल सकते हैं।
अमरिंदर सिंह के कड़े रुख के बाद बागडोर संभालने वाले नए मुख्यमंत्री के धान की खरीद को 10 दिनों के लिए स्थगित करने के केंद्र सरकार के फैसले को भी मोदी के सामने ले जाने की संभावना है। पहले शुक्रवार से धान की खरीद शुरू होनी थी।
Punjab CM Charanjit Singh Channi reached to meet PM Modi