Type to search

Punjab Election : नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, हर महिला को 2 हजार प्रति महीना और साल में मिलेंगे 8 सिलेंडर

जरुर पढ़ें देश राजनीति

Punjab Election : नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, हर महिला को 2 हजार प्रति महीना और साल में मिलेंगे 8 सिलेंडर

Share on:

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं की तरफ से वोटरों को रिझाने के लिए लगातार लोक-लुभावने वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब की जनता के साथ किए गए लुभावने वादे के बाद अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐलान किया है।

सिद्धू ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो हर महिला को 2 हजार महीने और आठ गैस के सिलेंडर दिए जाएंगे. बरनाला में नवजोत सिद्धू ने रैली में कहा 2,000 हजार हर महीने पंजाब की महलाओं को दिया जाएगा.

कांग्रेस का वादा –
पाँचवीं पास बच्ची को देंगे- 5000 देंगे

10 पास बच्ची की – 15000 देंगे

12 वी पास लड़की – 20000

कॉलेज के दाख़िला पर्ची दिखाने पर लड़कियों को स्कूटी मिलेगी

विदेश जाने वाली बच्ची को 1 टैबलेट देंगे

लड़कियों के नाम मिलकियत ज़मीन फ़्री रजिस्टर्ड होगी

महिलाओं को घरेलू काम के लिए बिना ब्याज दो लाख रुपए का ऋण देंगे

सिद्धू ने कांग्रेस के महिलाओं को तोहफ़े देने का एलान किया

पाँच एकड़ से नीचे के किसान/मज़दूर को रोज़ाना 400 रुपए देंगे

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस हर गांव में महिलाओं की कमांडो बटालियन बनेगी. हर गाँव में दो महिलाएँ इस बटालियन में रखी जाएंगी.

Punjab Election: Announcement of Navjot Singh Sidhu, every woman will get 2 thousand per month and 8 cylinders in a year

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *