पंजाब: अमृतसर के गुरुनानक देव हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़
पंजाब के अमृतसर में एक अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई। ई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में आग भड़की। इसके बाद आग ने मेडिकल कॉलेज की इमारत को चपेट में ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की वजह हॉस्पिटल के पीछे ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंरागी बताई गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। मरीजों के बीच चीख-पुकार मच गई। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है। बताया गया कि दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने की कोशिश में जुटी है।
आनन-फानन में अस्पताल की विभिन्न वार्डों में उपचाराधीन 600 से अधिक मरीजों को बाहर निकाला गया। इस दौरान ऑपरेशन थियेटर में डाक्टर मरीज सर्जरी भी कर रहे थे। अस्पताल में फंसे कुछ मरीजों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियां भी तोड़ी गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Punjab: Massive fire breaks out in Amritsar’s Guru Nanak Dev Hospital, stampede