पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीन आतंकी गिरफ्तार
Share

पंजाब के जिला तरनतारन की पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा की सरहद के पास लगे गांव भगवानपुरा से 3 आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस नौजवानों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, 11 कारतूस और विदेशी पिस्टल बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों पंजाब के जिला मोगा के रहने वाले हैं. इनकी पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव रौली, कमलप्रीत सिंह मान निवासी वार्ड छह मोगा, कंवर पाल सिंह निवासी गोविंद बस्ती के तौर पर हुई है
माना जा रहा है कि पकड़े गए तीनों नौजवानों का विदेशी आतंकवादियों के साथ संबंध है. हालांकि फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है.गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उनको हथियार व विस्फोटक कहां से मिले. इस मामले में जल्द ही तरनतारन पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा कर सकती है.
Punjab: Three terrorists arrested on India-Pakistan border