तुर्की में दर्दनाक हादसा, कोयला खदान में विस्फोट से 22 की मौत, अब भी अंदर फंसे हैं 50
तुर्की में शुक्रवार की शाम, एक कोयला खदान में विस्फोट होने के बाद 22 खनिकों की मौत हो गई, जबकि 49 लोग अब भी उसमें फंसे हुए हैं. वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 14 अन्य को बचा लिया गया है.
विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर की एक खदान में हुआ. धमाके का कारण पता लगाया जा रहा है. तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि कई बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. बार्टिन प्रांत के गवर्नर ने नुर्ताक अरसलान ने कहा कि खदान में कुल 49 लोग अब भी फंसे हुए हैं.
Tragic accident in Turkey, 22 killed in coal mine explosion, 50 are still trapped inside