Rahul Bhatt : नाम पूछा और मार दी गोली, घाटी में लोगों का भारी आक्रोश, अंतिम संस्कार में लगे ‘बीजेपी हाय-हाय’ के नारे
Share

राहुल भट्ट की हत्या को लेकर कश्मीरी पंडितों में भारी आक्रोश है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के वडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट को आतंकियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने ‘बीजेपी हाय-हाय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. उनके परिवार ने मामले में जांच की मांग की है.
राहुल भट की पत्नी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडिंत सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को कश्मीरी पंडितों की फिक्र नहीं है और उन्हें ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है. राहुल भट्ट की पत्नी मीनाक्षी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार सुरक्षा के बारे में नहीं सो रही है. मीनाक्षी ने सेना से अपील की है कि वह हत्यारों को दो दिन में मार गिराए. मीनाक्षी ने आगे कहा, ‘कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं. आतंकियों को दहशत फैलानी है इसलिए वे कश्मीरी पंडितों को टारगेट कर रहे हैं. सरकार को भी हमारी फिक्र नहीं है. हमें ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है.’
हमले में अपने पति को गंवाने वाली मीनाक्षी ने कहा, ‘आर्मी ने कहा है कि आतंकियों को दो दिन में मारेंगे. लेकिन मेरा सवाल है कि पहले ही इन आतंकियों को क्यों नहीं मारते? सिक्योरिटी क्यों नहीं रखते? अब मेरे पति को मार दिया गया, तब आतंकियों को मारेंगे.’ मीनाक्षी ने यह भी कहा कि चडूरी तहसील में उस समय कोई सुरक्षा ही नहीं थी, जब आतंकियों ने राहुल भट्ट को गोली मार दी.
इस तरह से सार्वजनिक जगह पर तहसील ऑफिस के अंदर नाम पूछकर गोली मार दिए जाने की वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि कश्मीरी पंडितों को फुलप्रूफ सुरक्षा दी जाए. इससे पहले, चडूरा शहर में तहसील दफ्तर के अंदर राहुल भट्ट को आतंकियों ने गोली मार दी थी. राहुल भट्ट को प्रवासियों के लिए विशेष पैकेज के तहत साल 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी.
35 साल के राहुल भट राजस्व विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे। पति के बारे में पत्नी मिनाक्षी ने कहा कि मैंने उन्हें कहा था कि नौकरी छोड़ दो लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। राहुल की एक 5 साल की बेटी भी है। पहले से सुरक्षा के खतरे के सवाल पर पत्नी ने कहा कि उन्हें पहले किसी तरह का खतरा नहीं था। पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए सिर्फ मेरे पति के हत्यारों को घसीट-घसीट कर मार दो।
बेटे की मौत को लेकर बात करते हुए पिता बिट्टा जी भट मजबूत दिखने की कोशिश करते दिखाई देते हैं लेकिन जैसे ही सवालों का सिलसिला आगे बढ़ता है अचानक उनका हौसला टूट जाता है। बिट्टा जी भट्ट ने कहा कि अब क्या कहूं सबकुछ खत्म हो गया। इतना कहते ही पिता फूट-फूट कर रोने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें हौसला देने की कोशिश की। रोते हुए पिता ने कहा कि बुढ़ापे में बच्चा ही मां-बाप का सहारा होता है। जब वहीं चला गया तो अब मैं क्या बोलूं। पिता ने राहुल को किसी भी तरह से धमकी या लेटर मिलने की बात से पूरी तरह से इनकार किया।
राहुल भट्ट के पिता ने साजिश का आरोप लगाया है. राहुल के पिता ने सवाल पूछा है कि वहां उस समय 100 से ज्यादा लोग थे लेकिन सिर्फ राहुल को ही गोली क्यों मार दी गई? उन्होंने इस घटना की जांच कराए जाने की मांग की है.
Rahul Bhatt: Asked for name and shot, huge outrage in the valley, slogans of ‘BJP hi-hi’ raised at the funeral