कोरोना टीकाकरण को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- जुमलो की सरकार है
Share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 2021 के अंत तक सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, जुमलो की सरकार है, जूठ-ढोंग-दिखावा अपार है। उन्होंने थर्ड वेव से जुड़ी एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। यह तीसरी लहर को संदर्भित करता है।
गौरतलब है कि देश में ओमाइक्रोन तेजी से फैल रहा है। कोरोना मामलों में जारी वृद्धि ने भारत सरकार और राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान में, देश में ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या 1270 है। ओमाइक्रोन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। ओमाइक्रोन के 1,270 मरीजों में से 374 ठीक हो चुके हैं।
देशभर में कोरोना से करीब 5 लाख मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,48,38,804 हो गई है। इस बीच, कोरोना ने 220 लोगों की जान ले ली है। इन आंकड़ों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 4,81,080 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के ठीक होने की दर 98.36 फीसदी है.
अब तक 144 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है
पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 66,65,290 खुराक दी गई है। टीकाकरण की कुल संख्या 1,44,54,16,714 है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 12,50,837 नमूनों का परीक्षण किया गया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 67,78,78,255 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Rahul Gandhi’s attack on the central government regarding the corona vaccination, said – it is a government of jumlo