Bihar के अलग-अलग जेलों में छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
बिहार के वैशाली जिले में आज सुबह-सुबह प्रशासनिक अधीकारियों ने हाजीपुर जेल के अंदर छापेमारी की। जिले के डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जेल के अंदर रेड की. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद बिहार के पुलिस जवान और अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी क्रम में जेल में छापेमारी की गई है.
जेल के अंदर लगभग दो घंटे तक छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. ना ही कोई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. छापेमारी के संबंध में डीएम उदिता सिंह ने कहा कि यह रूटीन वर्क है. जेल के अंदर से कोई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं पंचायत चुनाव को देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन द्वारा भी सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया था. डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. इस दौरान पुलिस ने खैनी के अलावे सूखी घास बरामद की है. अंदेशा यह है कि इस सूखी घास को नशे के रूप में कैदियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.
Raids in different jails of Bihar, stir among prisoners