Type to search

दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देश

दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rain
Share on:

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कई दिनों की राहत के बाद IMD ने मंगलवार से मौसम बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 व 25 तारीख को भारी वर्ष या बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद जताई है।

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 23 तारीख यानी आज हल्की वर्षा की उम्मीद जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। आईएमडी के मुताबकि, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और बिहार और अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा में रात और सुबह के समय घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी भी दी गई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, शहर के लोधी रोड पर हवा की गुणवत्ता एक्यूआई 429 पर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

Rain expected in these states including Delhi today, IMD issues Orange Alert

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *