RBI ने रेपो रेट में की 0.35% की बढ़ोतरी, ऐलान के बाद शेयर बाजार धड़ाम…
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बार फिर जोरदार झटका देते हुए रेपो रेट में बढ़ोत्तरी कर दी. एमपीसी की बैठक के बाद सुबह 10 बजे गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट या 0.35% के इजाफे का ऐलान किया. इसका सीधा और तुरंत असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला और इस खबर के बाद सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूट गया.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत की थी. सेंसेक्स मामूली 11 अंकों की गिरावट के साथ 62,615 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक फिसलकर 18,638 के लेवल पर ओपन हुआ था. लेकिन जैसे से आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया, कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 210.09 या 0.34% फिसलकर 62,416 के लेवल पर आ गया. हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ इस अचानक आई गिरावट में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है और खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स 123.32 अंक की गिरावट के साथ 62,503.04 पर कारोबार कर रहा है. दूसरे इंडेक्स निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 50 अंक से ज्यादा टूट गया. फिलहाल, निफ्टी 18,593.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इधर, आरबीआई गवर्नर ने तीन दिनों तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट को बढ़ाने का एलान किया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35% बढ़ोतरी का एलान किया है. अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 6.25% हो गई है. आरबीआई ने लगातार पांचवी बार इसे बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय बैंक ने मई 2022 में रेपो रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा के साथ इसकी शुरुआत की थी. उसके बाद जून, अगस्त और सितंबर महीने में रेपो रेट में 50-50 अंकों की बढ़ोतरी की थी. मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था.
रेपो रेट की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि अगले चार महीनों में महंगाई दर चार प्रतिशत से ऊपर बने रहने की संभावना है. गवर्नर ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023 में जीडीपी ग्रोथ 6.8% रह सकता है. आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा है कि वत्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सीपीआई 5% रह सकती है.
RBI increased the repo rate by 0.35%, stock market boomed after the announcement…