RBI ने लॉन्च की डिजिटल करेंसी, जानें फायदे
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मंगलवार को डिजिटल करेंसी का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. डिजिटल करंसी या ई रुपये को आरबीआई ने पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है. नई डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी सीबीडीसी के लिए नौ बैंकों को इसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई है, जिसमें (एसबीआई), बीओबी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटेक बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी, यूनियन बैंक शामिल हैं.
पायलट प्रोजेक्ट पहले होलसेल के लिए लॉन्च किया गया, जिसकी शुरुआत कुछ बड़े पेमेंट्स के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी. उसके बाद इसे रिटेल डिजिटल करेंसी को बाजार में लाया जाएगा. इस महीने के अंत तक रिटेल जिसमें आम आदमी भी इस करेंसी का इस्तेमाल कर सके लांच किया जाएगा. देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी आने के बाद अब लोगों को कैश रखने की आवश्यकता नहीं है. लोग डिजिटल करेंसी को मोबाइल वॉलेट में रख सकेंगे और इस पर पूरी तरह से रिजर्व बैंक का नियंत्रण रहेगा. डिजिटल करेंसी से सरकार के साथ बिजनेस और आम लोगों के लिए लेनदेन की लागत कम होगी.
डिजिटल करेंसी के फायदे –
- देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी आने के बाद आपको अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत कम हो जाएगी.
- बिजनेस में पैसों के लेनदेन का काम हो जाएगा आसान.
- CBDC द्वारा मोबाइल वॉलेट की तरह सेकंडों में बिना इंटरनेट के ट्रांजैक्शन होगा.
- चेक, बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन का झंझट नहीं रहेगा.
- नकली करेंसी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
- पेपर नोट की प्रिंटिंग का खर्च बचेगा.
- CBDC मुद्रा को फिजिकल तौर पर नष्ट करना, जलाया या फाड़ा नहीं जा सकता है.
RBI Launches Digital Currency, Know Benefits