Type to search

108MP कैमरे वाला Realme 9 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

कारोबार जरुर पढ़ें देश

108MP कैमरे वाला Realme 9 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Share on:

मुंबई – Realme 9 4G आज लॉन्च हो गया। इस स्मार्टफोन में 108MP Samsung ISOCELL HM6 ‘ProLight’ सेंसर दिया गया है. जो कि आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस में दोगुना कर देगा. यह स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Realme 9 4G स्मार्टफोन को स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है. जबकि 8GB + 128GB मॉडल को बाजार में 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.

यह Sunburst Gold, Stargaze White और Meteor Black तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन पहली बार 12 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध होगा. पहली सेल में इसे 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन य​ह डिस्काउंट HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर ही प्राप्त होगा.

Realme 9 4G smartphone with 108MP camera launched in India

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *