Type to search

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता व आयु सीमा

जरुर पढ़ें देश

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता व आयु सीमा

Share on:

नई दिल्ली – अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन नेवी में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता –
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार एसएसआर पदों के लिए केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं एमआर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.

आयु सीमा –
नौसेना अग्निवीर एसएसआर एवं एमआर पदों के लिए साढ़े 17 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि अधिकतम आयु सीमा केवल इस वर्ष के लिए 23 वर्ष की गई है. अगले वर्षों से यह 21 वर्ष ही रहेगी.

चयन प्रक्रिया –
पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट में शामिल होना होगा. इन दोनों परीक्षणों में प्राप्तांकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
-अब अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें.
– इसके बाद अपने रजिस्टर्ड आईडी से वेबसाइट में लॉग इन करें.
– अब मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध “Current Opportunities” पर जाएं और एप्लाई बटन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आवेदन पत्र भरें, सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट करें.

इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक से सीधे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Apply Online From Direct Link

Registration for Indian Navy Agniveer Recruitment starts from today, know eligibility and age limit

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *