Type to search

छत्तीसगढ़ के सीएम पद के लिए RENUKA SINGH की चर्चा तेज, जानिए कौन है वह

राजनीति राज्य

छत्तीसगढ़ के सीएम पद के लिए RENUKA SINGH की चर्चा तेज, जानिए कौन है वह

renuka singh chhattisgarh CM candidate
Share on:

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम पद के लिए नामों की चर्चा तेज हो गई है. सीएम की रेस में कई नामों के कयास लगाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम है रेणुका सिंह RENUKA SINGH का। छत्तीसगढ़ में रेणुका सिंह को तेजतर्रार नेता माना जाता है. वह भरतपुर सोनहत से विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिला विधायक का बड़ा चेहरा हैं.

रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की एकमात्र केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनपद पंचायत चुनाव से की थी. उन्होंने 1999 में जनपद पंचायत के सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर पहली बार राजनीति में प्रवेश किया। जिसके बाद साल 2000 में बीजेपी ने उन्हें रामानुजनगर मंडल का अध्यक्ष बनाया. साल 2003 में सरगुजा संभाग की रामानुजनगर विधानसभा से पहली बार रेणुका सिंह विधायक चुनी गईं.

साल 2008 में रेणुका सिंह दूसरी बार विधायक बनीं. अपने विधायक कार्यकाल के दौरान रेणुका महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री थीं। वे सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। रेणुका साल 2019 में सरगुजा संसदीय क्षेत्र से सांसद बनीं। आपको बता दें कि वर्तमान में रेणुका सिंह मोदी सरकार में केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री हैं।

रेणुका सिंह का जन्म और परिवार
रेणुका सिंह का जन्म 5 जनवरी 1964 को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पोड़ी बाचा गांव में हुआ था। रेणुका सिंह की शादी सूरजपुर के रामानुजनगर इलाके के नरेंद्र सिंह से हुई थी। रेणुका और नरेंद्र के दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनके बेटों के नाम यशवंत सिंह और बलवंत सिंह हैं। उनकी बेटियां मोनिका सिंह और पूर्णिमा सिंह हैं।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *