मानसून से पहले दिल्ली की जर्जर इमारतों की मरम्मत करें या ढहा दें, LG का निर्देश
एक्शन मोड में काम कर रहे दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), नगर निगम (एमसीडी) क्षेत्र में जर्जर व खतरनाक हो चुके भवनों की पहचान करने और दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे भवनों की मरम्मत करने या फिर गिराने की कार्रवाई करने को कहा है।
इस संबंध में एमसीडी के विशेष अधिकारी और आयुक्त के अलावा एनडीएमसी अध्यक्ष को लिखित निर्देश जारी कर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई शुरू करने और रिपोर्ट जमा करने को कहा है। एलजी ने एमसीडी और एनडीएमसी को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि खतरनाक भवनों से कोई दुर्घटना या जान-माल का नुकसान न हो। इसके लिए स्थानीय निकायों को ऐसे संवेदनशील भवनों को गिराने या उनकी मरम्मत करने के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा जाए। एलजी पद संभालने के बाद से ही मानसून के दौरान आम जनता को होने वाली परेशानियों को दूर करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
भीड़भाड़ वाले और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बचाव और राहत कार्य करने में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एलजी ने एजेंसियों को ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी कहा है जो किसी भी आपात स्थिति में दमकल या क्रेन को काम करने के लिए सहज पहुंच वाले उपयुक्त स्थान प्रदान करें। इस बारे में संबंधित जिलाधिकारियों के परामर्श से प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए।
Repair or demolish Delhi’s dilapidated buildings before monsoon, says LG