17 जनवरी से शुरू हो रही है Republic Day Sale, टीवी पर 65%, स्मार्टफोन पर 40% मिलेगा डिस्काउंट
Share

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2023 का इंतजार कर रहे खरीदारों के लिए खुशखबरी है. अमेजन ने सेल की तारीख घोषित कर दी है. इस साल रिप्ब्लिक डे सेल 17 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. हालांकि इससे पहले कंपनी ने 19 जनवरी से सेल शुरू करने की बात कही थी. लेकिन इसका शेड्यूल बदलकर इसे अब 17 जनवरी से ही शुरू किया जाएगा. सेल 20 जनवरी तक चलेगी.
प्राइम मेम्बर्स के लिए सेल 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. यानी प्राइम मेम्बर्स 16 जनवरी से ही Amazon sales का लाभ उठा सकेंगे. इस साल, अमेजन के यूजर्स के पास रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, टीवी अप्लायंस और अन्य सामान पर भारी छूट पाने का मौका होगा. इस सेल की एक झलक शेयर करते हुए, ई-कॉमर्स दिग्गज ने अपने यूजर्स को यह बताया है कि सेल में मोबाइल फोन पर 40% की छूट, टीवी अप्लायंस पर 65% की छूट, अमेजन ब्रांडों पर 70% तक की छूट और बहुत कुछ शामिल होगा.
साथ ही, अमेजन इंडिया ने कहा कि इस रिब्लिक डे सेल के दौरान कैम्पेन्स और ऑफर में ‘ब्लॉकबस्टर डील’, ‘बजट बाजार’, ‘प्री-बुकिंग’, ‘रात 8 बजे डील’ के साथ-साथ 60+ नए लॉन्च शामिल होंगे. अब तक जो खुलासा अमेजन ने किया है, उसके मुताबिक खरीदारों को मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट मिलेगी. जो लोग लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, वे आईफोन 14, वनप्लस नॉर्ड सीटी, रियलमी नार्जो 50, रियलमी नार्जो 50 प्लस और अन्य पर जबर्दस्त ऑफर्स पा सकते हैं. OnePlus, Samsung, Realme, Xiaomi, Vivo, Oppo और अन्य ब्रांड भी ऑफर पर होंगे.
SBI कार्ड यूजर्स के लिए Amazon के पास स्पेशल डिस्काउंट ऑफर होगा. अमेजन ने इस सेल में SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्टैंट छूट देने के लिए एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है. हालांकि इसके साथ नियम और शर्तें लागू होंगी.
Republic Day Sale starts from January 17, 65% discount on TV, 40% discount on smartphones