Type to search

Republic Day : सेनाओं का शौर्य और डेयर डेविल्स के स्टंट, गणतंत्र दिवस परेड पर दिखा शानदार नजारे

देश

Republic Day : सेनाओं का शौर्य और डेयर डेविल्स के स्टंट, गणतंत्र दिवस परेड पर दिखा शानदार नजारे

Republic Day
Share on:

भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड निकली. इस परेड में देश की नारी शक्ति से लेकर सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक विरासत को भी परेड के दौरान दिखाया गया. इस दौरान आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक जैसे घातक हथियारों ने सेना के शौर्य तो प्रचंड और राफेल समेत 50 विमानों की उड़ान ने वायु सेना की शक्ति को दिखाया.

512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट (SP) लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा भारत की ‘मेड इन इंडिया’ आकाश मिसाइल की प्रणाली का नेतृत्व करते नजर आईं. यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम है. आकाश प्राइम में स्वदेशी एक्टिव RF सीकर लगा है, जो दुश्मन के टारगेट को पहचानने की सटीकता को बढ़ाता है. मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, बिहार रेजिमेंट और गोरखा ब्रिगेड सहित सेना की कुल छह टुकड़ियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी दी.

इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल का प्रदर्शन किया गया. यह मिसाइल हवा में ही रास्ता बदलने में सक्षम है. चलते-फिरते टारगेट को भी बर्बाद कर देता है. यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम हैं, यानी दुश्मन के राडार इसे देख ही नहीं पाएगा. स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस की झांकी में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके- II, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’, एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट नेत्रा और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्रदर्शित कर अपनी शक्ति दिखाई.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर कॉर्प्स ऑफ सिग्नल की डेयर डेविल्स टीम द्वारा मोटरसाइकिल स्टंट. इन हैरतअंगेज नजारों को देखकर हर कोई हैरान नजर आया. इस बार 26 जनवरी की परेड में पहली बार पुरूष जवानों के साथ महिला ऊंटसवार भी टुकड़ी में शामिल हुईं. फ्लाई पास्ट में भारतीय वायु सेना के 45 विमानों, भारतीय नौसेना के एक और भारतीय सेना के चार हेलिकॉप्टरोंसांसों को थाम देने वाला एयर शो दिखाएं. इसमें राफेल, मिग-29, एसयू-30, सुखोई-30 एमकेआई जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे पुराने और आधुनिक विमान/हेलीकॉप्टर शामिल थे.

Republic Day: The bravery of the forces and the stunts of the daredevils, spectacular views on the Republic Day parade

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *