रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की रेड, शोविक की हो सकती गिरफ़्तारी
Share

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Death) मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छापेमारी (Raid) की है। रिया (Rhea Chakraborty ) के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का तलाशी अभियान चल रहा है। यह कार्रवाई रिया और उनके भाई शोविक के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत के खुलासे के बाद हो रही है। एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल की जांच को लेकर रिया के घर की तलाशी कर रही है।
इसमें एनसीबी के उपनिदेशक (ऑपरेशन) भी टीम के साथ रिया के घर पर मौजूद हैं। बता दें कि गिरफ्तार हुए ड्रग पेडलर जैद ने रिया और उनके भाई का नाम लिया था। जिसके बाद ही यह रेड पड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB की टीम का रिया और सैमुअल के घर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले जा रहे हैं। साथ ही रिया की कार की तलाशी ली है।
दरअसल NCB की टीम ने रिया के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर छापा मारा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के आवासों की तलाशी की जा रही है।
NCB रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है। शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद रेड का एक्शन लिया गया। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक रेड के बाद NCB की टीम शोविक को हिरासत में ले सकती है। ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।