Type to search

भारत के लिए ‘अनलकी’ रहे रिचर्ड कैटलबोरो WC फाइनल में अंपायर होंगे

खेल

भारत के लिए ‘अनलकी’ रहे रिचर्ड कैटलबोरो WC फाइनल में अंपायर होंगे

ms dhoni
Share on:

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है और फाइनल जीतने की पूरी कोशिश में है. लेकिन ICC का एक फैसला भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा रहा है.

फाइनल में ICC ने रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को अंपायर नियुक्त किया है और थर्ड अंपायर के रुप में जोए विल्सन रहेंगे. कैटलबोरो भारतीय टीम के लिए अनलकी साबित हुए हैं.

2014 टी-20 विश्व कप फाइनल, 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में वो ही अंपायर थे और इन सभी मैचों में भारत हारा था.

Richard Cattleborough, who was ‘unlucky’ for India, will be the umpire in the WC final.

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *