इस बार भी भारत के लिए बदकिस्मत ही साबित हुए अंपायर Richard Kettleborough

अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (Richard Kettleborough) एक बार फिर भारतीय टीम के लिए दुर्भाग्यशाली साबित हुए. दरअसल, रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम की कई बड़ी हार के गवाह रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सिलसिला पिछले 10 सालों से बदस्तूर जारी है. कल एक बार फिर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे.
टीम इंडिया की हार और अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के बीच का कनेक्शन 2014 में शुरू हुआ और आज तक जारी है.
टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका से हार गई थी. उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायर की भूमिका निभाई थी. वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम हार गई थी. उस मैच में भी रिचर्ड केटलबोरो ही अंपायर थे. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारत टीम को हराया था.
पिछली 10 ICC टूर्नामेंट जिसमें से 8 में यही अंपायर थे जिसमें भारत हार गया था :
2015WC Semi (Onfield Umpire)
2016T20WC Semi (Onfield Umpire)
2017CT Final (Onfield Umpire)
2019WC Semi (Onfield Umpire)
2021WTC Final (TV Umpire)
2023WTC Final (TV Umpire)
ये सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से हार मिली थी, उस मैच में भी रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी.
2023 के वर्ल्डकप में ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशे ने शानदार साझेदारी की और मैच भारत से छीन लिया. टीम इंडिया को मैच में वापसी के लिए एक विकेट की जरूरत थी. 28वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आए जसप्रित बुमरा. इस ओवर की पांचवीं गेंद सीधे लाबुशे के पैड में जा लगी. बुमराह और विकेटकीपर केएल राहुल समेत सभी फील्डरों ने अपील की, लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने उन्हें खारिज कर दिया.
2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक भी पहुंची. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इसे हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे. दो साल बाद, विश्व कप 2019 में, भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई, उस वक़्त भी रिचर्ड केटलबोरो अंपायर थे. क्रिकेट फैंस को धोनी का उस वक्त का रनआउट वीडियो आज भी याद है. अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई, इस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे.