रिया एंड फैमिली से फिर पूछताछ
Share

सुशांत केस में अब रिया चक्रवर्ती फंसती नजर आ रही है। आज फिर ईडी की टीम ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती को समन भेजा है। इसके अलावा ईडी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी पेश होने को कहा है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ईडी दफ्तर पहुंच चुके है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिया से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ चल रही है। रिया से सुशांत के पैसों को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। ईडी ने रिया से अपने खर्चों का प्रूफ देने के लिए डॉक्यूमेंट्स भी मंगवाए हैं। वहीं सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी दफ्तर में मौजूद हैं। उनसे भी ईडी की पूछताछ होनी है। ईडी को लगता है कि रिया की कुछ इंवेस्टमेंट ऐसी हैं जिनके बारे में जांच एजेंसी को जानकारी नहीं दी गई है। रिया से खार की प्रॉपर्टी के बारे में भी सवाल किए जाएंगे।
सुशांत के अकाउंट से रिया को ट्रांसफर हुए पैसों के खर्च का सबूत भी ईडी मांगेगी। ईडी रिया से सुशांत के पिछले 2 सालों के इंवेस्टमेंट का भी पता करेगी। ये भी जानेगी कि क्या रिया या उनका कोई फैमिली मेंबर सुशांत की इंवेस्टेमेंट में नोमिनी था या नहीं। रिया और उनके भाई की कंपनियों, बिजनेस, केपिटल पर सवाल किए जाएंगे।
दूसरी ओर मुंबई पुलिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपनी चाहिए, पुलिस की ओर से जांच और पूछताछ सही तरीके से आगे बढ़ाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में भी सुनवाई करेगा।