नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को लगी दर्दनाक चोट, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया में हड़कंप

टीम इंडिया के कैंप से ऑस्ट्रेलिया से आई खबर अच्छी नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. उन्हें एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी, जिसके बाद वो दर्द से कराहते नजर आए. T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित को चोट लगना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर से कम नहीं है. हालांकि, ये चोट कितनी गंभीर है, फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. टीम के मेडिकल स्टाफ ने रोहित शर्मा की चोट का संज्ञान लिया है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, जब उन्हें चोट लगी. उम्मीद यही होनी चाहिए कि रोहित को लगी चोट ज्यादा गंभीर ना हो, ताकि सेमीफाइनल में भारत को किसी अनहोनी का शिकार ना होना पड़े.
T20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा भले ही बल्ले से उस तरह के फॉर्म में नहीं दिखे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन, उनकी कप्तानी भारतीय टीम के लिए कमाल करती दिखी है. अब ऐसे में टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज पर आकर इंजरी समस्या बने, भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा कतई नहीं चाहेगा.
Rohit Sharma suffered a traumatic injury during net practice, stir in Team India before the semi-finals