Type to search

रुबिया सईद अपहरण केस : चश्मदीद ने यासीन मलिक को पहचाना, कोर्ट में बयान दर्ज

Uncategorized

रुबिया सईद अपहरण केस : चश्मदीद ने यासीन मलिक को पहचाना, कोर्ट में बयान दर्ज

Share

रुबैया सईद अपहरण मामले में आज कोर्ट ने रुबिया के बयान दर्ज किए. सईद ने अपने अपहरणकर्ताओं को पहचान लिया है. बता दें कि साल 1989 में आतंकियों ने रूबिया सईद का अपहरण कर लिया था. जिस वक्त रुबैया का अपहरण हुआ तो उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद गृहमंत्री थे. रुबैया का अपहरण यासीन मलिक और उसके साथियों ने किया था.

रुबैया ने आज कोर्ट में अपने अपहरणकर्ताओं की पहचान की और बयान दर्ज कराए. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद की बहन हैं. सीबीआई की वकली मोनिका कोहली ने बताया कि अपहरण कांड में आज गवाह रुबैया सईद के बयान दर्ज किए गए. उसने यासीन मलिक को पहचान लिया है. यासीन समेत रुबैया ने कुल 4 अपहरणकर्ताओं की शिनाख्त की है.

अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी. रुबैया के वकील ने बताया कि अगली सुनवाई में रुबैया को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए कहा गया है.

Rubia Saeed kidnapping case: Eyewitness recognizes Yasin Malik, records statement in court

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *