प्रेम चोपड़ा की मौत की उड़ी अफवाह, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर

प्रेम चोपड़ा को बुधवार की सुबह से लगातार फोन और मैसेजेस आ रहे हैं और ऐसा उनके परिवार के साथ भी हो रहा हैl विडम्बना यह है कि लोग उन्हें फोन कर पूछ रहे हैं कि क्या वह जीवित हैंl दरअसल एक अफवाह उड़ी थी कि प्रेम चोपड़ा नहीं रहेl अब प्रेम चोपड़ा से इस बारे में बातचीत की गई हैl
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात हैl बताइए कोई अपने आपको खुश करने के लिए किसी और को दुख दे रहा हैl मैं यही हूं, जीवित हूंl आपसे बात कर रहा हूंl ठीक हूंl’ मैं आपको बता नहीं सकता, मुझे दिन भर में कितने कॉल आए हैंl राकेश रोशन ने भी मुझे कॉल कियाl आमोद मेहरा ने भी कॉल कियाl मुझे पता नहीं ऐसा मेरे साथ किसने किया हैl मुझे याद है ऐसा जितेंद्र के साथ भी किया गया थाl ऐसा 4 महीने पहले हुआ थाl इसे रोकना चाहिएl’
प्रेम चोपड़ा की पत्नी उमा चोपड़ा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होता हैl दोनों को जनवरी में कोरोना हो गया था और दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl इसके बाद से दोनों लगातार ठीक हैं और स्वस्थ है।
Rumors of Prem Chopra’s death, actor stunned with anger