Type to search

प्रेम चोपड़ा की मौत की उड़ी अफवाह, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर

जरुर पढ़ें देश मनोरंजन

प्रेम चोपड़ा की मौत की उड़ी अफवाह, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर

Share on:

प्रेम चोपड़ा को बुधवार की सुबह से लगातार फोन और मैसेजेस आ रहे हैं और ऐसा उनके परिवार के साथ भी हो रहा हैl विडम्बना यह है कि लोग उन्हें फोन कर पूछ रहे हैं कि क्या वह जीवित हैंl दरअसल एक अफवाह उड़ी थी कि प्रेम चोपड़ा नहीं रहेl अब प्रेम चोपड़ा से इस बारे में बातचीत की गई हैl

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात हैl बताइए कोई अपने आपको खुश करने के लिए किसी और को दुख दे रहा हैl मैं यही हूं, जीवित हूंl आपसे बात कर रहा हूंl ठीक हूंl’ मैं आपको बता नहीं सकता, मुझे दिन भर में कितने कॉल आए हैंl राकेश रोशन ने भी मुझे कॉल कियाl आमोद मेहरा ने भी कॉल कियाl मुझे पता नहीं ऐसा मेरे साथ किसने किया हैl मुझे याद है ऐसा जितेंद्र के साथ भी किया गया थाl ऐसा 4 महीने पहले हुआ थाl इसे रोकना चाहिएl’

https://www.instagram.com/p/CSSKxc-jzTg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cb513de8-898b-464b-9c55-6eb7b413b90b

प्रेम चोपड़ा की पत्नी उमा चोपड़ा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होता हैl दोनों को जनवरी में कोरोना हो गया था और दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl इसके बाद से दोनों लगातार ठीक हैं और स्वस्थ है।

Rumors of Prem Chopra’s death, actor stunned with anger

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *