Russia Ukraine War : रूस ने जारी की अपने दुश्मन देशों की लिस्ट, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान समेत 31 देश शामिल
नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है. रूस की ओर से लगातार हमला जारी है तो यूक्रेन भी पीछे नहीं है और उसने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के कई शहर में हर ओर तबाही ही तबाही नजर आ रही है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने रविवार को कहा कि संघर्ष के दौरान खारकीव और सुमी जैसे क्षेत्रों में फंसे आम नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए यूक्रेन में लड़ाई को रोकना बेहद जरूरी है.
आज अंतर्राष्ट्रीय अदालत (ICJ) में भी रूस और यूक्रेन को लेकर सुनवाई हो रही है. इस सुनवाई से रूस ने दूरी बना ली है. रूस का कोई भी प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा है. इसी बीच चीन की मीडिया ने दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इसमें अमेरिका, यूक्रेन समेत 31 देश शामिल हैं. चीन की मीडिया CGTN ने दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश शामिल हैं. यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया है. पुतिन ने सुमी में फंसे भारतीयों सहित, सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग का आश्वासन दिया है.
Russia Ukraine War: Russia released the list of its enemy countries, 31 countries including America, Britain, Japan included