Type to search

Russia-Ukraine War : न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का बड़ा हमला, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई मीटिंग

जरुर पढ़ें दुनिया देश

Russia-Ukraine War : न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का बड़ा हमला, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई मीटिंग

Share on:

रूस-यूक्रेन की जंग का आज नौवां दिन है. दोनों देशों के बीच युद्ध लगातार जारी है. यूक्रेन के जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस जबरदस्त बमबारी कर रहा है. ये यूक्रेन का सबसे बड़ा पावर प्लांट है, यहां 6 न्यूक्लियर रिएक्टर हैं. रूसी सेना पिछले दो दिनों से इस शहर की तरफ बढ़ रही थी. अब यहां पर जबरदस्त बमबारी हो रही है. हमले की वजह से खतरनाक हादसे का अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन का कहना है कि प्लांट से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.

Zaporizhzhia पावर प्लांट पर हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रूस को छोड़कर किसी देश ने आजतक न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला नहीं किया है. ऐसा मानव इतिहास में पहली बार हुआ है. एक आतंकी स्टेट ने परमाणु आतंक का सहारा लिया है. दूसरी तरफ UK ने इस मसले पर तुरंत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग बुलाने की मांग की है.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने रूस के सहयोगी बेलारूस को लेकर नई जानकारी दी है. उसने बताया है कि रूस यूक्रेन युद्ध के पहले सप्ताह में यूक्रेन पर दागी गई 480 मिसाइलों में से 70 बेलारूस से लॉन्च की गई थीं. इनमें से 230 मिसाइलें रूस से यूक्रेन लाए गए मोबाइल लॉन्चरों से लॉन्च की गईं जबकि 160 रूस से और 10 मिसाइलों को काला सागर में रूसी नौसैनिक जहाजों से लॉन्च किया गया. बता दें कि रूस को मदद करने वाले बेलारूस पर यूरोपियन यूनियन और अमेरिका की भृकुटियां तनी हुई हैं.

Russia-Ukraine War: Russia’s major attack on nuclear plant, United Nations Security Council called a meeting

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *