Russia Ukraine War : खारकीव शहर पर रूस ने किया कब्जा, हर तरफ तबाही का मंजर
खारकीव – रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. इसके अलावा Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं. इस बीच आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके.
रूस के 300 टैंक में यूक्रेन में घुसने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि ये काफिला अभी तक बॉर्डर को पार नहीं किया है और पिंस्क-इवानोवो-द्रैचिन (यूक्रेन की सीमा से करीब 30 किमी) के मार्ग पर प्रतीक्षा कर रहा है. रूस बेलारूसी सैनिकों की शुरुआत को सही ठहराने के लिए उकसावे की तैयारी कर रहा है, जो अब यूक्रेनी सीमा पर केंद्रित हैं. यूक्रेन की विदेशी खुफिया सेवा की फेसबुक पेज के अनुसार, लगभग 300 टैंक शामिल हैं.
शरणार्थियों के लिए जो संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त है उसके मुताबिक, अबतक यूक्रेन से 6 लाख 77 हजार लोग पड़ोसी देशों में जाकर रहने लगे हैं. यूएन को आशंका है कि रिफ्यूजियों की संख्या में आगे इजाफा हो सकता है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के दूसरे शहर खार्किव में रूसी हवाई सैनिक उतर गए हैं. यूक्रेन में लोगों की मदद के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता ले जा रहे भारतीय वायुसेना के विमान शीघ्र ही हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे.
Russia Ukraine War : The city of Kharkiv was captured by Russia, the scene of destruction everywhere