Type to search

Russia Ukraine War : यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में अब तक 300 लोग मारे गए, रूस के पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर हमने मार गिराए

Breaking जरुर पढ़ें दुनिया देश

Russia Ukraine War : यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में अब तक 300 लोग मारे गए, रूस के पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर हमने मार गिराए

Share

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम आज बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह धमाके भी सुनाई दिए हैं. फिलहाल अमेरिका ने रूस को चेताया है. वहीं चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है. वहीं यूक्रेन की सरकार ने अब वहां मार्शल लॉ लागू कर दिया है.

इस बीच रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन की मिलिट्री ने कहा है कि उसने दुश्मन (रूस) के पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर्स को मार गिराया है. कहा गया है कि ये कार्रवाई पूर्वी यूक्रेन में हुई है. रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल से हमला कर रहा है. दूसरी ओर अमेरिका के बॉम्बर यूरोप में अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गए हैं.

हमले के बाद रूस ने दावा किया है कि उसकी ओर से रिहाइशी इलाकों पर हमला नहीं किया गया है. खेरसन एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया है. यहां पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिख रही हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति से बातचीत की है. लंदन में रूसी दूतावास के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी तख्तियां पकड़े हुए हैं.

Russia Ukraine War: Ukraine claims 300 people have been killed in Russian attack so far, we have shot down five Russian planes and helicopters

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *