Tata Motors की सेल्स में तीन गुना हुआ इजाफा, Kia India की बिक्री 69 फीसदी बढ़ी
वाहन निर्माता कंपनियों ने मई महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कई कंपनियों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. वहीं, कई कंपनियों को नुकसान हुआ है. किआ इंडिया (Kia India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सेल्स में मई महीने में बंपर तेजी आई है.
टाटा मोटर्स की बिक्री तीन गुना बढ़ी
किआ इंडिया की बिक्री मई में सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 18,718 इकाई रही है. मई, 2021 में कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच कंपनी ने डीलरों को 11,050 वाहन भेजे थे. इसके अलावा टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई, 2022 में करीब तीन गुना होकर 76,210 इकाई पर पहुंच गई.
सोनेट के बिक्री रही सबसे ज्यादा
किआ इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में सोनेट मॉडल की हिस्सेदारी सबसे अधिक 7,899 इकाई रही. इसके बाद सेल्टोस, कैरेंस और कार्निवल की बिक्री क्रमश: 5,953, 4,612 और 239 इकाई रही. बयान में कहा गया कि कंपनी ने पिछले महीने शोरूम में रखने को डीलरों को 15 ईवी6 वाहन भेजे. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी में सुधार के साथ 2022 के शुरुआती पांच महीनों में उसने 97,796 वाहन बेचे.
ईवी6 के लिए शुरु हुई बुकिंग
वाहन विनिर्माता ने कहा कि मई, 2022 में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री 4.5 लाख इकाई पर पहुंच गई जबकि सोनेट पेश किये जाने के बाद से इसने 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने देशभर में चुनिंदा डीलरों के माध्यम से 26 मई, 2022 से इलेक्ट्रिक वाहन ईवी6 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
कितनी बढ़ी टाटा मोटर्स की सेल्स?
इसके अलावा टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई, 2022 में करीब तीन गुना होकर 76,210 इकाई पर पहुंच गई है. एक साल पहले की इसी महीने में कंपनी ने 26,661 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने बढ़कर 74,755 इकाई की हो गई, जो मई,2021 में 24,552 इकाई की थी. इसके अलावा डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति भी दोगुना होकर 43,341 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले के इसी महीने में यह 15,181 इकाई थी.
इसी तरह घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी आलोच्य महीने में बढ़कर 31,414 इकाई पर पहुंच गई. मई, 2021 में यह 9,371 इकाई रही थी. बीते माह कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 3,454 इकाई के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 476 इकाई का रहा था.
Sales of Tata Motors tripled, Kia India sales up 69 percent