रांची के स्कूल में सनातन का अपमान

रांची के कांके ब्लॉक में स्थित साइंस विजन पब्लिक स्कूल में अभिभावकों की ओर से भारी हंगामा किए जाने की खबर है। इल्जाम है कि कंप्यूटर क्लासरुम के उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह में एक नाटक का मंचन किया गया। नाटक का शीर्षक था – जो गूगल कर सकता है, वो तुम्हारा भगवान नहीं …छात्रों में से कईयों ने नाटक को मोबाइल से शूट कर लिया। जब इस नाटक को अभिभावकों ने देखा तो उन्हें इसमें कई बातें नागवार गुजरीं। इसके बाद अभिभावकों की एक बड़ी टीम स्कूल पहुंची और वहां स्कूल के अधिकारियों से जवाब तलब किया। स्कूल के निदेशक ने गलती कबूल की और आरोपी टीचर मोइनुल इस्ताम को स्कूल से निकाल दिया। प्रबंधन के माफी मांगने के बाद फिलहाल स्कूल में शांति है, वहीं ब्लॉक एजुकेशन अफसर के संज्ञान में भी मामला आया है जिन्होंने तफ्तीश कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।