अब एयरक्राफ्ट, राइफल, आर्टिलरी गन नहीं खरीदेगा भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मंत्रालय से जुड़े बड़े ऐलान किए। राजनाथ सिंह ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 सामानों के आयात पर रोक लगाएगी। 101 रक्षा सामग्रियों के आयात पर रोक लगाने के फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को बड़े अवसर पैदा होंगे। इस योजना को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।