Type to search

4 अगस्त तक ED के कस्टडी में रहेंगे संजय राउत

Breaking जरुर पढ़ें देश राजनीति

4 अगस्त तक ED के कस्टडी में रहेंगे संजय राउत

Share

शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार किया लिया है। एजेंसी ने आज राउत को पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से 8 दिनों की रिमांड मांगी है। पीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने 4 अगस्त तक संजय राउत को ईडी के कस्टडी में भेज दिया है।

बता दें कि पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सोमवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। राउत की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राउत के आवास पहुंचकर परिवार से मुलाकात की है।

संजय राउत के परिवार से मिलने के बाद पूर्व सीएम उद्धव ने कहा कि देश में बदला लेने की राजनीति चल रही है। हमें अपने विरोधियों को जवाब देना होगा। जो भी हमारे खिलाफ बोलेगा, उसे बताना होगा कि हम क्या हैं? उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र के साथ खिलावाड़ हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमें परेशान किया जा रहा है। जो भी उनका विरोध कर रहा है, उसे जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो झुक जाए, वो शिवसैनिक नहीं हो सकता।

Sanjay Raut to remain in ED custody till August 4

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *