Type to search

हैक हुआ संसद टीवी का YouTube चैनल

जरुर पढ़ें देश राजनीति

हैक हुआ संसद टीवी का YouTube चैनल

Share on:

Sansad TV के YouTube चैनल को फिलहाल कंपनी ने बंद कर दिया है. Sansad TV को लेकर कंपनी की ओर कहा गया है कि इसने YouTube’s Community Guidelines का उल्लंघन किया है. हालांकि, इसको लेकर अब एक प्रेस रिलीज Sansad TV की ओर से भी जारी कर दी गई है. Sansad TV की ओर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है इसके अकाउंट को स्कैमर्स ने कोम्प्रोमाइज किया है और YouTube इस सुरक्षा खामी से निपटने की कोशिश कर रहा है.

बता दें कि Sansad TV से ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाई लाइव दिखाई जाती है. इसे मंगलवार को कंपनी ने गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर टर्मिनेट कर दिया था. लेकिन, ये नहीं बताया गया था कंपनी की किस गाइडलाइन का उल्लंघन Sansad TV के YouTube चैनल की ओर से किया गया. अब Sansad TV के तरफ से बयान आने के बाद ये साफ हो गया. इसे हैक किया गया था.

Sansad TV का नाम बदल कर Ethereum कर दिया गया था. Ethereum एक पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है. बाद में चैनल को सोशल मीडिया टीम ने रिकवर किया. खबर लिखे जाने तक Sansad TV के यूट्यूब चैनल को रिस्टोर नहीं किया गया था. पहली बार नहीं है जब अकाउंट हैक हुआ है. इससे पहले ट्विटर पर प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक कर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पोस्ट किया गया था. बाद में अकाउंट को रिकवर किया गया था.

Sansad TV YouTube channel hacked

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *