आज से SBI का लोन हुआ महंगा
भारतीय स्टेट बैंक ने लोन पर अपने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में 10 आधार अंक या 0.10 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। उधार की नई दरें आज यानी 15 जून से लागू हो जाएंगी। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक वर्ष की अवधि के लिए बैंक ने MCLR को मौजूदा 7.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.35 फीसद से बढ़ाकर 7.45 फीसद किया जाएगा। दो साल की अवधि पर एमसीएलआर 7.60 फीसद से बढ़ाकर 7.70 फीसद किया जाएगा। वहीं, तीन साल की अवधि में इसे 7.7 फीसद से बढ़ाकर 7.8 फीसद किया जाएगा। MCLR में बढ़ोतरी का मतलब है कि घर, कार और पर्सलन लोन के लिए रिटेल लोन अधिक हो सकता है और यह आपकी समान मासिक किस्तों (ईएमआई) को भी प्रभावित करेगा।
MCLR में बढ़ोतरी होने की वजह से एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें आपके सिबिल स्कोर के आधार पर 7.05% से 7.55% तक अलग हो सकती हैं। एसबीआई ऑटो लोन 7.45% से 8.15% ब्याज दर से अलग हो सकता है।
SBI loan becomes expensive from today